छोटा सा डिवाइस एक काम तीन : वायरलेस इयरफोन, पोर्टेबल स्पीकर और टार्च - Tech Subhshiv

Latest

Wednesday, November 30, 2022

छोटा सा डिवाइस एक काम तीन : वायरलेस इयरफोन, पोर्टेबल स्पीकर और टार्च


छोटा सा डिवाइस एक काम तीन : वायरलेस इयरफोन, पोर्टेबल स्पीकर और टार्च


एक ऐसा ईयरफोन जिसमें तीन काम हो सकतें हैं।

स्पीकर, Earbuds और इतना कुछ; ये छोटा सा डिवाइस करेगा इतने काम


अब मार्केट में मल्टीफंक्शनल डिवाइस आ रहे हैं. Zebronics ने भारत में एक नया TWS ईयरफोन लॉन्च किया है, जिसमें तीन काम हो सकेंगे. यह एक थ्री-इन-वन ऑडियो डिवाइस है, जिसका नाम Zeb-Sound Bomb X1 है. इसमें वायरलेस इयरफोन, पोर्टेबल स्पीकर और एक टार्च है. कंपनी ने दावा किया है कि यह स्प्लैशप्रूफ केस के साथ आता है. यानी बारिश में या फिर वॉटर स्प्लैश से खराब नहीं होगा।


Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 Specifications

Buy now

Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 में हैंगिंग के लिए भी रिबिन मिलती है. इसमें पोर्टेबल स्प्लैश प्रूफ डिजाइन मिलता है. इसका डिजाइन भी कैंडीबार जैसा है और टॉप में ईयरबड्स फिट हैं. नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल मिलते हैं, जो स्पीकर्स का काम करते हैं. डिवाइस के बाईं तरफ स्पीकर के दो बटन मिलते हैं. ईयरफोन 13mm ड्राइवर यूनिट से लैस है और स्पीकर 36mm ड्राइवर से लैस है। ये Google Assistant और Siri के सपोर्ट के साथ आते हैं।


Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 Battery


Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 में दमदार बैटरी मिलती है, फुल चार्ज में यह 30 घंटे तक चल सकते हैं. दावा है कि स्पीकर 19 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देंगे. ईयरफोन को 5 घंटे तक उपयोग में लिया जा सकता है।


Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 Price In India


Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 की कीमत भारत में 1,399 रुपये है. यह तीन कलर (ब्लू, ब्लैक और व्हाइट) में आता है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment