ISRO: इसरो को विस्फोटक नियम के प्रावधानों से मिली छूट, नहीं लेनी होगी मंजूरी - Tech Subhshiv

Latest

Wednesday, November 30, 2022

ISRO: इसरो को विस्फोटक नियम के प्रावधानों से मिली छूट, नहीं लेनी होगी मंजूरी

 

ISRO: इसरो को विस्फोटक नियम के प्रावधानों से मिली छूट, नहीं लेनी होगी मंजूरी


केंद्र सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को विस्फोटक इस्तेमाल के लिए किए गए प्रावधानों से छूट प्रदान की है। इसके तहत अंतरिक्ष एजेंसी को रॉकेट के लिए ठोस प्रणोदक (Propellant) के निर्माण, भंडारण, उपयोग और परिवहन के लिए मंजूरी लेने के नियम से छूट दी गई है। दरअसल, ठोस प्रणोदक अंतरिक्ष रॉकेट में इस्तेमाल होने वाला मुख्य ईंधन है। 


इससे पहले, इसरो को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से इसके इस्तेमाल के लिए लाइसेंस लेना पड़ता था। डीपीआईआईटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह छूट कुछ शर्तों के तहत दी गई है। 

No comments:

Post a Comment