170kmph की टॉप स्पीड वाली Electric Car ने की एंट्री, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 416km की रेंज
Opel Astra Electric का डिजाइन
Opel Astra Electric ब्रांड के EMP2 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। इसमें लंबा बोनट, संकरा ब्लैक-आउट ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलैंप और बड़ा एयर वेंट है। वहीं इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर वील्स हैं। इसके लावा शार्क-फिन एंटीना, रेकड विंडस्क्रीन, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेल लाइट्स कार के पिछले हिस्से को आकर्षक बनाते हैं।
No comments:
Post a Comment