Skip to main content

5g network : क्या 5G के लिए नई सिम की आवश्यकता पड़ेगी? ।। 5G से सम्बधित सभी सवालों के जवाब

 

क्या 5G के लिए नई सिम की आवश्यकता पड़ेगी? ।। 5G से सम्बधित सभी सवालों के जवाब


5G भारत में 1 अक्टूबर को लांच हुआ था। और तब से ही लोगो के मन में बहुत सारे सवाल आने लगे लेकिन इसका जवाब नहीं मिलता था क्यों कि कोई भी व्यक्ति एक बात नहीं बोल रहा था कोई कुछ बताता था तो कोई कुछ और बताता था इस लिए मैंने ये पोस्ट तैयार की है आपके लिए ताकि आपको 5G से सम्बंधित सारे सवालो के जवाब एक साथ एक ही जगह पर मिल सके । 

इस पोस्ट में हम आपके बहुत सारे  सवालों के जवाब देंगे जैसे :

5G कहां उपलब्ध हैं?

5G कब तक पूरे देश में लागू होगा ?

क्या 5G के रिचार्ज मंहगे होंगे? 

क्या 5G के लिए नई सिम लेनी होगी?

5G पूरे देश में लागू होने के बाद 4G बंद हो जायेगा?

5G के लिए कौन से प्लान लेने पड़ेंगे 


तो चलिए शुरू करते हैं :


5G कहां उपलब्ध हैं?


Airtel 5G Plus वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पानीपत, पुणे, नागपुर, वाराणसी, पटना समेत 13 शहरों में उपलब्ध हो चुका है।

Jio True 5G नेटवर्क गुजरात, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी, कोलकाता, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, बेंगलुरु और फरीदाबाद में अपना 5G नेटवर्क शुरू कर चुका है।

Jio का 5G नेटवर्क पूरे गुजरात में उपलब्ध हो चुका है, लेकिन बाकी शहरों में अभी तक पूरी तरह 5G नेटवर्क नहीं फैला है। यही हाल Airtel 5G Plus का भी है। जिन शहरों में दोनों कंपनियों ने अपना अपना 5G नेटवर्क शुरू किया है, वहां अभी पूरी तरह 5G नेटवर्क नहीं फैला है। इसलिए कई यूजर्स को 5G नेटवर्क के लिए अभी  इंतजार करना पड़ रहा है।


Jio और Airtel पर 5G सेवाओं को use कैसे करें ?


अगर आपके पास 5G फोन है तो आप Airtel 5G नेटवर्क का इस्तेमाल अपने फोन में कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपग्रेड करने की जरूरत है। 

हालाँकि Jio की 5G सेवाएँ अभी बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसी कारण जियो की 5जी सेवा के लिए आमंत्रण की जरूरत पड़ती है। रिलायंस की ओर से जिन यूजर्स को आमंत्रण भेजा गया है उन्हें अपने फ़ोन को लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर में अपडेट करने की जरूरत है।



5G के लिए नई सिम की आवश्यकता पड़ेगी ?


जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां ये साफ़ कर चुकी है कि यूजर्स को 5G के लिए अपना सिम बदलने की जरूरत नहीं है। यूजर्स अपने मौजूदा सिम से ही 5G सेवा का लाभ उठा सकेंगे।


5G के लिए प्लान कौन से लेने पड़ेंगे?


भारत में 5G सेवाओं के लिए यूजर्स को कोई नया प्लान लेने की जरूरत नहीं है। यूजर्स अपने वर्तमान 4जी डेटा प्लान्स के जरिये ही 5G सेवा का लाभ उठा सकेंगे। पोस्टपेड यूजर्स भी 5जी सेवा का लाभ बिना कोई अतिरिक्त चार्ज के कर सकते हैं।

क्या 5G में डाटा तेज़ी से ख़त्म हो जाएगा?


4जी के मुकाबले 5जी नेटवर्क बहुत तेज है इसलिए यूजर्स को लगता है कि कहीं इतनी तेज़ स्पीड के कारण उनका डेटा बैलेंस ख़त्म तो नहीं हो जाएगा। इसलिए अगर आप उतना ही डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं जितना 4जी के समय कर रहे थे, तो आपका डेटा बैलेंस पहले की तरह ही चलेगा और ख़त्म नहीं होगा।


5G पूरे देश लिए कब उपलब्ध होगा ?


अगले 2 वर्षों में पूरे भारत में 5G सेवाएं सभी के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। Jio ने बताया है कि अगले साल 2023 के अंत तक देश भर में 5G नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा। 

तो वहीं Bharti Airtel के अनुसार मार्च 2023 तक 5G नेटवर्क देश में पहुँच जाएगा। 


Note :- VI ने अभी 5G शुरू नहीं किया है।


5G के आने के बाद रिचार्ज प्लान्स महंगे हो सकते हैं ?


अभी तक कोई भी कंपनी ने अपना कोई 5G प्लान पेश नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनियां 5G की उपलब्धता के बाद अपने 4G प्लान्स के मुकाबले 5G के प्लान्स में बढ़ोतरी कर सकती है।


तो ये थी आज की हमारी पोस्ट 5G से सम्बंधित सारे सवालों के जवाब एक साथ

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर भी करे दें।


मिलते हैं किसी और बेहतरीन और अच्छी पोस्ट के साथ।

Comments

Popular posts from this blog

Best Smartphones Under ₹50,000 in India (2025)

📱 Best Smartphones Under ₹50,000 in India (2025) Looking for the perfect phone under ₹50K with a great camera, long battery life, and 5 years of reliability? Here's your ultimate list. 1. Google Pixel 8 – Natural Photos + 7 Years Support 📸 50MP + 12MP – Best natural colors, excellent HDR 🔋 4575 mAh battery + 27W fast charging 🛡️ 7 years of software updates (till 2030) ✅ Clean UI, Pixel-exclusive AI features 🛒 Get full specifications 2. OnePlus 13R – Flagship Killer of 2025 ⚙️ Snapdragon 8 Gen 3 + 12GB RAM 📸 50MP main + 50MP 2x telephoto 🔋 6000 mAh battery + 80W charging 🛡️ 4 OS + 6 years security updates 🛒 Get full specifications 3. iQOO 12 – Gaming Beast with Telephoto ⚙️ Snapdragon 8 Gen 3 + 120W fast charging 📸 50MP + 64MP periscope + 50MP UW 🎮 Best-in-class gaming and cooling 🛡️ 3 OS + 4 years security updates 🛒 Get full specifications 4. Oppo Reno 14 Pro – Premium Style & Qua...

Best Power Backup (UPS) for PS5 in India

Best Power Backup (UPS) for PS5 in India If your PS5 shuts down during a power cut, even with an inverter, it's likely because it doesn’t support pure sine wave output . This can damage your PS5 or corrupt game data. Here are the best UPS options you can safely use with your PS5. 🔋 APC Back-UPS Pro BR1500G-IN 1500VA / 865W capacity Pure sine wave output LCD Display with AVR (Automatic Voltage Regulation) Backup: 10–20 minutes for PS5 + TV 🛒 BUY NOW 🔋 Luminous Pro 1000 Pure Sine Wave UPS 1000VA pure sine wave output Silent & safe for PS5 Reliable build with overload protection 🛒 BUY NOW 🔋 Microtek Tuff Power Pro+ 1000 Compact & efficient 1000VA unit Pure sine wave suitable for PS5 Good backup for budget users 🛒 BUY NOW Conclusion: Don’t let power cuts ruin your PS5 gaming experience. Invest in a good quality pure sine wave UPS and stay protected!